प्रेम शूज सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

सिकंदरपुर,बलिया। जलालीपुर न्यू पानी टंकी समीप सोमवार की दोपहर प्रेम शूज सेंटर का शुभारंभ पूजा पाठ के माध्यम से हुआ। जिसका उद्घाटन पूर्व मंडल अध्यक्ष भिखारी लाल पटवा ने फीता काट कर किया। वही इस शाप के प्रोपराइटर ने बताया कि इस नवीनतम शॉप में समस्त प्रकार के जूते और चप्पल ब्रांडेड कंपनियों के उपलब्ध है। बताया कि काफी अच्छे रेट पर ब्रांडेड शूज और चप्पल के लिए आप यहां आ सकते हैं। उन्होने ने शहर व आसपास के नागरिकों से सेवा का अवसर देने की अपील की है। इस दौरान प्रयाग चौहान, डॉ. उमेश चंद, डॉ.आशुतोष गुप्ता, गोवर्धन मधुकर, जयराम पाण्डेय, प्रयाग चौहान, जयप्रकाश कनौजिया, लालबच्चन शर्मा, विनोद शंकर गुप्ता, अविनाश मिश्रा, रविंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post