चतुर्भुज नाथ इंटर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली जैसे सेव गर्ल, सेव वाटर,वूमेन पावर, प्लास्टिक बैग, स्वच्छ भारत समृद्ध भारत, मोर, छठ पर्व तथा दीपावली संबंधी रंगोली बनाकर अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। चतुर्भुज नाथ इंटर कालेज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर साबित कर दिया कि उनकी प्रतिभा असीमित है। वही बच्चों के प्रतिभा को ध्यान रखते हुए कक्षा सातवीं को प्रथम ,कक्षा दसवीं को द्वितीय, कक्षा आठवीं तृतीय वही सेकंड टर्म में कक्षा तीन को प्रथम स्थान कक्षा चार को द्वितीय स्थान तथा कक्षा पांच को तृतीय स्थान दिया गया तथा तीसरे टर्म में एलकेजी को प्रथम स्थान कक्षा एक को द्वितीय स्थान यूकेजी को तृतीय स्थान दिया गया। बाद में बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का मूल्यांकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post