सिकंदरपुर,बलिया। कस्बे में नवरात्रि माह में रखी गई दुर्गा प्रतिमाओं के दौरान लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराने के बाद बस स्टैंड चौराहा स्थित श्री श्री जनता दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष व संरक्षक के साथ कमेटी के सभी सदस्यों ने थानाध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद्र पाण्डेय व सिकंदरपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कमेटी के संरक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा का मेला सिकंदरपुर में लगा था। पांच दिन चली मेले एकदम शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस बार पुलिस प्रशासन द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखी मेले में जाने वाले संदिग्ध युवकों की तलाशी भी ली गयी वही (कड़ा) पहन कर मेले में आये युवको का कड़ा पुलिस द्वारा निकलवा लिया जा रहा था जो सहरानीय कदम थी।कमेटी के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि सिकंदरपुर में प्रत्येक वर्ष विजयदशमी के अगले दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष विजयदशमी के अगले दिन रविवार होने की वजह से सभी दुर्गा पंडालों के अध्यक्षों ने पीस कमेटी की बैठक में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सोमवार को रखा गया था। जिसके वजह से मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम कल 14 अक्टूबर दिन सोमवार को किया जाएगा।इस दौरान थानाध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चन्द पाण्डेय ने बताया की मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सभी दुर्गा पंडाल के कमेटी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कमेटी के सदस्यों का सहयोग और पुलिस प्रशासन की मेहनत के कारण दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कर लिया। लेकिन अभी कल मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम बाकी रह गया है। सिकंदरपुर के लोगो के सहयोग से प्रतिमाओं का विसर्जन भी सकुशल संपन्न करा लिया जाएगा। वही बताया कि पुलिस टीम द्वारा शरारती लोगो पर लगातार नजर बनाई गई है। नजर रखने के लिए सीसीटीवी का भी सहारा लिया गया है। इसमे सभी का योगदान सहरानीय रहा है।
दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने पर दुर्गा कमेटी के लोगों द्वारा सिकंदरपुर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी सम्मानित
byVinod Kumar
-
0