स्मृति शेष गिरजाशंकर आचार्य की पुण्यतिथि आयोजित

सिकंदरपुर,बलिया। आज दिनांक 11 अक्टूबर को सच्चिदानंद बौद्ध के पिता स्मृति शेष गिरजा शंकर आचार्य की प्रथम स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों को अंग वस्त्र गणमान्य व्यक्तियो द्वारा दिया गया। इस दौरान अतिथियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ. सोयबुल इस्लाम जी द्वारा बताया गया कि आचार्य जी बहुत सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा.शि. संघ नवानगर में कहा कि आचार्य जी से मैं व्यक्तिगत बहुत कुछ सीखा जो जीवन पर्यन्त उनका प्रेरणा रहेगा। नथुन प्रसाद ने कहा कि आचार्य जी मेरे बहुत अति प्रिय थे जिनके जाने से मैं खुद को अकेला महसूस करूंगा। इस दौरान ओमप्रकाश भारती जिला अध्यक्ष बसपा ने बताया कि आचार्य जी सामाजिक कार्य के साथ अच्छे गुरु भी थे जिन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से ज्ञान मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर लालचंद प्रसाद, शिवमंगल पाल, नथुनी वर्मा, अंगद वर्मा, उमेश यादव, सिद्धार्थ तिवारी, बलराज जी, चंद्रजीत जी, सकलदीप जी, देवनाथ यादव तथा समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे। अंत में सच्चिदानंद जी ने सभी आगंतुक बंधुवो का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post