सिकंदरपुर,बलिया। विकासखंड नवानगर अंतर्गत कठौड़ा राजभर बस्ती के प्रांगण में आकर्षक पंडाल सजा कर उस में स्थापित मां दुर्गा के मुख का अनावरण सप्तमी को विधि विधान से पूजन के बाद मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गौरव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण उर्फ विशाल राजभर ने किया।बता दें कि इस गांव में वर्षों से दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन किया जाता है।मुख का पट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा मां के दर्शन वी पूजन का कार्य शुरू हो गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल राजभर ने कहा कि मां का स्वरूप शक्ति का स्वरूप होता है जो हमें यह बतलाता है कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है तब तब मां दुष्टों का संघार करने एवं धर्म की स्थापना के लिए प्रकट होती हैं।इस अवसर पर छोटू कनौजिया, मृत्युंजय राजभर, मनोज राजभर, नीरज राजभर, विशाल कुमार, ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा राजभर, जय सिह प्रजापति ने मां की आरती एवं पूजा में सहयोग किया।इस दौरान पूरे ग्राम वासी एवं भक्तगण मां की जयकारा लगाते रहे।
कठौड़ा के राजभर बस्ती में स्थापित मां दुर्गा के मुख का अनावरण विशाल राजभर ने किया
byVinod Kumar
-
0