सिकन्दरपुर,बलिया । स्थानीय बालूपर मार्ग पर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व क्षेत्र के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में शुमार सनराइज पब्लिक स्कूल में बुधवार को धूमधाम के साथ महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ससमारोह व सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता व प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करने के उपरांत महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों ने नारे लगाकर महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को याद किया। वहीं बच्चों ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर एक से बढ़कर एक भाषण प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने संबोधन में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व उनके संघर्षों पर चर्चा किया। वही अपने संबोधन में प्रबंधक आरपी गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने सभी पूरे होंगे जब हम उनके बताए गए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर निरंतर चलेंगे। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी का मानना था कि शोषित लोगों के लिए अहिंसा सबसे शक्तिशाली हथियार है। दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे उनके शांतिपूर्ण विरोधों ने दिखाया कि आक्रामकता या नुकसान का सहारा लिए बिना भी न्याय प्राप्त किया जा सकता है। महात्मा गांधी के अनुसार अहिंसा व्यक्ति से शुरु होती है। इस दौरान मुख्य रूप से एसके शर्मा, एके दूबे, ए अहमद, मीना, एके सिंह, डीवी पाण्डेय, एसके रॉय, पी कुमार, एके ठाकुर, ओपी शर्मा, ममता, अंजुम, सोनम गुप्ता, विजय सर, अमित वर्मा व राजीव कुमार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक गुप्ता व संचालन एस के वर्मा ने किया