सिकंदरपुर,बलिया। विजय मोटर्स क्षेत्र में पहली बार टाटा मोटर्स का ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर सेल्स शुभारंभ हुआ है वहीं इसके प्रोपराइटर विजय शंकर से वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां टाटा के सभी गाड़ियों का सर्विस सेल्स की व्यवस्था है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली धनतेरस के शुभ अवसर पर टाटा की जितनी भी नई गाड़ियां दी जाएगी उन पर सर्विस फ्री रहेगा। अंत में उन्होने बताया कि टाटा मोटर्स के उत्पाद वास्तव में विश्वस्तरीय हैं, जो स्वामित्व की सबसे कम लागत की पेशकश करते हैं, विश्वसनीय और मज़बूत हैं, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ माइलेज देते हैं।