उम्मीद सेवा संस्थान का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित

सिकंदरपुर,बलिया। उम्मीद सेवा संस्थान के तत्वाधान में बुधवार की दोपहर लक्ष्मीपुर (लिलकर) में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजन कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील कुमार तिवारी अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी महासंघ बलिया रहें। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता नित्यानंद (प्रबंधक उम्मीद सेवा संस्थान) ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना, UDID बनवाना, उपकरण दिलवाना, दिव्यांग पेंशन बनवाना तथा 60 वर्ष के बुजुर्गों को छड़ी वाकर दिलवाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य होगा। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू कुमार, अवधेश कुमार,आनंद, विनोद कुमार, हसीना, उमराव जी, सूरज माझी, विशाल, राहुल चौरसिया, जितेन्द्र जी आदी मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post