No title

सिकन्दरपुर, बलिया। डीआइजी वैभव कृष्ण के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष कुमार मिश्रा एसएचओ विकास चन्द पाण्डेय व चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल के द्वारा सिकन्दरपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से देर शाम 8 बजे तक नगरा मोड़,बस स्टैंड, मनियर मार्ग,बलिया व बेल्थरारोड मार्गों पर वाहनों की जबर्दस्त सघन चेकिंग की गई।इस क्रम में यातायात पुलिस और थाने की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया है।दोपहिया व चारपहिया मिलाकर कुल 158 गाड़ियों का ई चालान किया गया।जिन में 11 गाड़ियों को सीज किया गया। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह पुलिस द्वारा अचानक सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों व स्वामियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते डग्गामार वाहनों की भरमार लग गयी। इसी के साथ जिनके कागजात और फिटनेस भी नहीं था, उनके खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई। गाड़ी से अवैध हूटर, शीशे पर से काली फिल्म भी हटवाया गया ।यह कार्रवाई दो फेज में संपन्न की गयी प्रथम फेज में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्रवाई की गई इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। अभियान शुरू होने के कुछ ही देर बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post