बलिया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप /चयन 2024 का आयोजन दिनांक 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को 10:00 बजे दिन में स्थान आर० पी ०एस० स्कूल बनरही (गड़वार रोड बस स्टैंड से चार किमी) इस चैंपियनशिप में जनपदीय टीम का भी चयन होगा।कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि पांच सदस्यीय चयन समिति में अंगद सिंह, बृजेश दुबे ,मैन यादव,अजय सिंह और राजू राय रहेंगे। सूचना एवं रजिस्ट्रेशन समिति में मो०खुर्शीद, अजीत सिंह ,राहुल यादव रहेंगे।कबड्डी एसोसिएशन के सचिव पंकज सिंह ने बताया कि खिलाड़ी बलिया का निवासी हो एवं जन्म प्रमाण पत्र, आधार (ओरिजिनल) दो फोटो लाना है।जन्मतिथि 20 वर्ष से कम दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक (1 जनवरी 2005 के बाद) वजन 70 किलोग्राम से कम। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है इस कार्यक्रम के संयोजक अजय सिंह प्रबंधक है।भवदीय पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया।
जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में 14 अक्टूबर को जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का होगा आयोजन
byVinod Kumar
-
0