इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान, इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने डॉ. राधाकृष्णन के विचारों, उद्देश्यों और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के आदर्श हमें शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझने और जीवन में अनुसरण करने की प्रेरणा देते हैं। प्रबंधक श्री अजय कुमार मिश्र ने इस अवसर कहा कि जीवन में ज्ञान की खोज कभी समाप्त नहीं होती। हर दिन कुछ नया सीखने का अवसर है, और हर चुनौती आपको बेहतर इंसान बनने का मौका देती है। आप सभी में असीम संभावनाएँ छिपी हैं, बस उन पर विश्वास करें और कठिन मेहनत से अपने सपनों को साकार करें। प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने भी उनके कृत्यों और शिक्षण पद्धति पर चर्चा की और शिक्षकों व छात्रों को उनके सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी एवं योगेश तिवारी, साथ ही वरिष्ठ शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न जायसवाल, रनेंद्र नाथ तिवारी,मिथिलेश यादव, राजशेखर,तनमन राय,गौरव यादव,प्रज्ञा गुप्ता,नीतू मिश्रा,आदित्य यादव,मनु पटेल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post