सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा नाबालिक का अपहरणकर्ता अपराधी गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता। उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 30.08.2024 को थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन / सन्दिग्ध व्यक्ति करते हुए लखनापार चट्टी पर मौजूद थे कि तभी मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0स0 232/24 धारा 137(2),87, 65(1) बी.एन.एस व 5N/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त अमितेष मिश्रा उर्फ कुंवर जी पुत्र श्याम बिहारी निवासी खुटा बहोरवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया पीड़िता/ अपह्ता को अपने वाहन आल्टो कार सं0 UP60BC4276 से लेकर कही भागने की फिराक मे पन्दह नहर पुलिया की तरफ से कही जाने वाला है इस सूचना पर हम पुलिस वालो द्वारा नाबालिक का अपहरणकर्ता अभियुक्त अमितेष मिश्रा उर्फ कुंवर जी उपरोक्त को मय वाहन वाहन आल्टो कार सं0 UP60BC4276 के साथ ग्राम पन्दह नहर पुलिया से समय 17.05 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अपृहता को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के कब्जे से बरामद वाहन को एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया ।


*पंजीकृत अभियोग*

 1.मु0अ0स0 232/24 धारा 137(2),87, 65(1) बी.एन.एस व 5N/6 पाक्सो एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

1.अमितेष मिश्रा उर्फ कुंवर जी पुत्र श्याम बिहारी निवासी खुटा बहोरवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1.SO दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

2.उ0नि0 चन्द्रप्रकाश कश्यप थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

3.का0 अमित कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

4.का0 आनन्द कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

5.म0आ0 खुशबू पटेल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया


*सोशल मीडिया सेल*

*बलिया पुलिस*

Post a Comment

Previous Post Next Post