चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना कृष्ण जन्माष्टमी

सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में बच्चों ने रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से पारंपरिक तरीके मनाया।इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने एक से बढ़कर एक राधा कृष्ण की बेहतरीन झांकी प्रस्तुत की।जिस की दर्शकों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की विशेष महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राधे कृष्ण झांकी, डांडिया नृत्य, श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपने नख पर उठाना, कालिया नाग के मस्तक पर श्रीकृष्ण का नृत्य, माखन चोरी का मनमोहक दृश्य,गोपियों द्वारा श्री कृष्ण की शिकायत, मां यशोदा द्वारा श्री कृष्ण को ओखली से बांधना, वासुदेव द्वारा श्री कृष्ण भगवान को यमुना नदी पार कराना व राधे कृष्ण तथा कृष्ण बलराम की जोड़ी के शानदार प्रस्तुतिकरण के दृश्य को देखकर समूचा माहौल भक्तिमय हो उठा।साथ ही, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,जैसे सुमधुर भजनों और कान्हा के जय जयकार से विद्यालय परिसर मानो मथुरा व वृंदावन धाम हो गया हो। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री जैसे शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम जैसे कृष्णा, गोपाल, लल्ला जी, मुरलीधर,मधुसूदन, माधव, कान्हा,मोहन के बारे में बताया गया। वही समाजसेवी लल्लन शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि हमें यह प्रण भी लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये। इस अवसर पर सूर्यप्रकाश राय, राजीव वर्मा, मनिंदर पांडे, अश्वनी शर्मा, सुधा दुबे, माया, चंदन, पुष्पा तिवारी, नगमा खान, दलसिंगार यादव, सोनू खरवार, अजय पांडे,ओम प्रकाश, रीना रानी आदी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post