सिकंदरपुर,बलिया। क्षेत्र के नवोदय आई टी आई तिलौली बघुड़ी में आजादी की 78 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक पूर्व मंत्री राजधारी ने ध्वजारोहण कर किया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आजादी के वास्तविक अर्थ को समझाया। कहा कि आज का दौर वैज्ञानिक है, जिसमे समय के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना आवश्यक है, किन्तु इस आगे बढ़ने की होड़ में हमें अपने देश की गरिमा को खंडित होने से भी बचाना है। और यह तभी संभव है, जब हम अपनी संस्कृति के ध्वज को विश्वपटल पर लहराते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर मंगल देव वर्मा, चन्दन सिंह, मोनू शर्मा, राजेश वर्मा, पूनम सिंह, स्नेह लता सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे l