सिकंदरपुर बलिया। चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लल्लन शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष सिकंदरपुर प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 के दिन ही भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी।भारत को आजादी दिलाने में कई भारतीय आंदोलनकारियों ने बलिदान दिया था। वही विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम करके सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर सूर्यप्रकाश राय, राजीव वर्मा, मनिंदर पांडे, अश्वनी शर्मा, सुधा दुबे, माया, चंदन, पुष्पा तिवारी, नगमा खान, दलसिंगार यादव, सोनू खरवार, अजय पांडे आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश तथा रीना रानी ने किया।
चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
byVinod Kumar
-
0