सिकन्दरपुर,बलिया। बुधवार को सुबह एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान ने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर, खेजुरी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी का औचक निरीक्षण किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता से उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की मांग की। जांच के दौरान 19 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर देखा, जहां पर आधे से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन तीनों अस्पतालों में जांच किए जाने के बाद 90 कर्मचारियों में 49 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करने हेतु अधीक्षकों को निर्देश दिया।