सिकंदरपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शनिवार को नर्सरी से आठवीं तक की यूनिट टेस्ट फर्स्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में औसतन 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 80 प्रतिशत से अधिक रही। वही अभिभावकों ने इस पेरेंट्स टीचर मीटिंग पी टी एम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को बताया कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग के इस मौके को उन्हें कभी चूकना नहीं चाहिए। क्योंकि शिक्षक एवं अभिभावक दोनों के सामंजस्य से ही बच्चों के भविष्य को संवारा जा सकता है। वही प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने इस बात पर बल दिया कि अभिभावकों को शिक्षक के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार रखना चाहिए, ताकि उनके बच्चों में संस्कारयुक्त भविष्य को सुनिश्चित किया जा सके।अभिभावकों ने भी गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के उन्नत शिक्षण पद्धति की सराहना की। अंत में उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि आज हमारे स्कूलों में पढने वाले बच्चे बड़े सपने देख रहे है और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।