सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में बच्चों ने शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया । इस मौके पर रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। उन्हे इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण जन्म, राधे कृष्ण झांकी तथा डांडिया नृत्य प्रस्तुति, माखन चोरी शिकायत, कृष्ण बलराम जोड़ी एवं विभिन्न लीलाओं की आकर्षक झांकी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जैसे सुमधुर भजनों और कान्हा के जय जयकार से विद्यालय परिसर मानो वृंदावन धाम हो गया हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्त रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया।इस मौके पर बच्चों ने दही हांडी का भी आनन्द लिया। बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और जन्माष्टमी की झांकी भी सजायी। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये इमानदारी के साथ अपना कर्तव्य करना चाहिये। तभी हम जीवन में सफल रहेंगें।गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में जन्माष्टमी पर बच्चों ने निकाली आकर्षक झांकी
byVinod Kumar
-
0