सिकन्दरपुर,बलिया। बीते एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण सीमा के अंतर्गत उपवर्गीकरण व क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू करने के फैसले के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले उतरे सैकड़ों समर्थक बुधवार को अपने हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। बहुजन सहित अनेक राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान को लेकर बुधवार को सिकन्दरपुर में इसका जबर्दस्त असर रहा।सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने बहुजन समाज पार्टी के सिकन्दरपुर विधानसभा अध्यक्ष सिकन्दर कुमार के नेतृत्व में नगर के मनियर मार्ग पर स्थित गांधी आश्रम के समीप से प्रदर्शन करते हुए चौराहे पर पहुंचे।चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे तक चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में वहां से प्रस्थान कर प्रदर्शनकारी तहसील भवन पर पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित पत्रक एसडीएम रवि कुमार को सौंपा।पत्रक में एक अगस्त 2024 के सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसी-एसटी आरक्षण कोटा के फैसले को सरकार द्वारा रद्द करने, एस-एसटी आरक्षण कोटा के सभी नौकरियों, न्यायपालिका आदि क्षेत्रों में 21 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को पूरा किए जाने व एसी-एसटी समुदाय के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बजट का 21 प्रतिशत भाग दिए जाने की मांग की गई है।इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर एससी-एसटी, ओबीसी एवं अन्य आरक्षण वर्ग के लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। आरक्षण के कृमि लेयर में छेड़छाड़ का घृणित कार्य किया जा रहा है। यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसको लेकर हम आगे भी सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान हमारा उद्देश्य होगा कि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना पहुंचे। यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न किया जाएगा। इस दौरान भारत बंद को देखते हुए एसडीएम रवि कुमार ,सीओ आशीष कुमार मिश्र ,थाना प्रभारी दिनेश पाठक व चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल हमराहियों के साथ शांति व्यवस्था में लगे रहे।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बसपा ने सिकंदरपुर चौराहा किया जाम, तहसील में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
byVinod Kumar
-
0