सिकन्दरपुर,बलिया। नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना कोचिंग एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिसमें छात्र छात्राओं,अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार और सहायक अध्यापक शाहिद अली ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ततपश्चात मां सरस्वती की वंदना, प्रणवाक्षर ओम एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज आजादी का पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी स्वतंत्रता को प्रस्तुत करता है। अंत में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अध्यापक सनोज कुमार, सुशील सर,विनोद कुमार, प्रदीप गुप्ता, खुशबू परवीन, अफसा खातून ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर मोहन श्रीवास्तव, सतेन्द्र, दुर्गेश शर्मा, सूर्यांशु, विशाल, भुवाल वर्मा, रवि आदि मौजूद रहे।
वंदना कोचिंग एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
byVinod Kumar
-
0