सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय थाना के सभागार में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार सी पी यादव की अध्यक्षता किया गया।इस में थाना क्षेत्र के गांवों के नागरिकों द्वारा विभिन्न मामलों से सम्बन्धित कुल 8 आवेदनपत्र प्रस्तुत किये गए। जिनमें पुलिस एवं राजस्व विभाग के 4-4 मामले थे। प्रस्तुत आवेदनपत्रों पर अधिकारियों द्वारा चर्चा के पश्चात सभी का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस समाधान दिवस में थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक,पुलिस चौकी प्रभारी अजय पटेल, एस आई श्रवण कुमार सिंह,कानूनगो हरे राम यादव,शिवपूजन राम आदि मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस में पड़े 8 आवेदनपत्र, मौके पर हुआ शत प्रतिशत निस्तारित
byVinod Kumar
-
0