सिकंदरपुर। श्वेतांबरी स्मृति ट्रस्ट के तत्वाधान में कस्बा के चतुर्भुज नाथ मंदिर प्रांगण में 16 अगस्त को सामूहिक महारुद्राभिषेक व गंगा आरती का आयोजन किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन आज 1 अगस्त से 11 अगस्त तक मोबाइल नंबर 8543 00 2979 पर हो रहा है कार्यक्रम के आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर आकाश तिवारी ने बताया कि हर वर्ष कस्बा के चतुर्भुज नाथ मंदिर पर सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है जिसमें वाराणसी के आचार्य गड़ की देखरेख में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं अधिक से अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने महारुद्राभिषेक व गंगा आरती में शामिल होने की अपील किया है।
श्वेतांबरी स्मृति ट्रस्ट के तत्वाधान में 16 अगस्त को होगा सामूहिक महारुद्राभिषेक व गंगा आरती
byVinod Kumar
-
0