मंडल अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्रक

सिकंदरपुर,बलिया।स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण इलाको में खुलेआम सड़क पर बिना किसी परमिशन के बकरे व मुर्गे को काटे जाने से रोकने के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा । दिए ज्ञापन में मांग किया है की विधानसभा क्षेत्र एवं नगर पंचायत सिकंदरपुर की प्रमुख सड़को व चौराहो पर खुलेआम बकरे व मुर्गे को काट कर बिना किसी परमिशन के खुलेआम विक्रय किया जा रहा है, जिसकी वजह से संक्रमण व संक्रमित रोगो को फैलने की संका बनी रहती है तथा आम राहगिरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जबकि शासन की स्पष्ट मंशा है कि मांस का विक्रय खुलेआम सड़को पर नही हो सकता। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर सड़को पर बकरा व मुर्गा विक्रय करने से रोके जाने हेतु समुचित प्रबन्ध करने की कृपा करे। ताकि शासन की मंशा का पालन हो सके । इस दौरान महेंद्र दास तिवारी, लाल बच्चन तिवारी, साधु शर्मा ,मनीष वर्मा, संतोष पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post