सिकंदरपुर,बलिया। नगर में ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस रविवार को तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर शाम को निकला। इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क थी। पूरे कस्बे को पांच सेक्टर में बांटकर लगभग पांच जिलों की फोर्स तैनात की गई थी, जबकि दो कंपनी पीएसी लगाई गई थी। महावीरी झंडा जुलूस सबसे पहले चतुर्भुज नाथ मंदिर से निकला। इसके बाद धीरे-धीरे मैनापुर, बढ्ढा, रहिलापाली, मिल्की मोहल्ला, भिखपुरा, महावीर स्थान, बाजार चौक, जलालीपुर, बस स्टेशन, चकखान के अखाड़े के जुलूस अपने-अपने झांकियों के साथ निकला।जुलूस अपने-अपने परंपरागत मार्गो से होते अस्त्र व शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए बाजार चौक में पहुंचे।
इस दौरान अखाड़ों में शामिल युवाओं ने अपने शौर्य व कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। रहिलापाली की झांकी व अखाड़ा का जुलूस अपने स्थान से परंपरागत मार्गो से होते हुए गुरुजी के मोड़ पर पहुंचा। वहां पहले से मौजूद बड्ढा, मैनापुर, मुड़ियापुर के जुलूस व अखाड़े भी शामिल हो गए। वहां से एक साथ सभी अखाड़े व जुलूस भिखपुरा होते हुए गंधी मोहल्ला होते हुए जल्पा चौक पहुंचे। यहां पर सभी अखाड़े एक साथ होते हुए गंधी मोहल्ला, भिखपुरा, बड्ढा, डोमनपुरा होते हुए देर रात चतुर्भुज नाथ मंदिर पर पहुंचे। महावीर झंडा जुलूस के दौरान पूरा कस्बा केसरिया रंग में रंग गया था। अखाड़ों में शामिल झांकियां भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। जुलूस की ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा तत्परता से डटे रहे।तत्पर रहे स्वयंसेवकों ने जगह जगह जलपान की व्यवस्था की थी। क्षेत्राधिकारी अशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी कमलाशंकर गिरी, एलआईयू राजेश दूबे, आदित्य पूरी सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रहा।पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, समाजसेवी गणेश सोनी, समाजसेवी भीष्म यादव, नजरुलबारी, संजीव वर्मा, प्रयाग चौहान, प्रमोद गुप्ता, मंजय राय, रामजी वर्मा, जितेश सोनी, अशोक गुप्ता "डब्लू', जयराम पाण्डेय, रंजीत राय आदि शामिल रहे।