सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए फरियादियों को उपजिलाधिकारी ने सुना तथा उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सोमवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर कुल 47 मामले आए जिसमे से मौके पर 02 का निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी ने सभी शेष मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को सौंप दिया। इस दौरान नवागत तहसीलदार मनोज कुमार राय, नायब तहसीलदार सीपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर ए.के त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी नवानगर देवेंद्र वर्मा सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।