सिकंदरपुर,बलिया। उप जिलाधिकारी रवि कुमार के द्वारा घाघरा नदी के किनारे वाले गांव डूहा विहरा, कठौडा, लीलकर, सिसोटर, शेखपुर, वसारिख पुर विजलीपुर आदि गांवों का दौरा किया। उपजिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फसल अति सुरक्षित है कटान धीमी गति से हो रहा है। गांव से 1 किलोमीटर दूर अभी घाघरा नदी है। काटन को देखते हुए सभी लेखपाल को आदेशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में डेरा डाल कर रहे और नदी से संबंधित हर समय की रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करें। इस दौरान एई सिंचाई विभाग, जेई, लेखपाल, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहें।