एसडीएम सिकंदरपुर, एसडीओ व ईओ ने ताजिया निकलने से पहले क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का किया निरीक्षण

सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर नगर में बुधवार की शाम को निकालने वाले मोहर्रम के ताजिए जुलूस को लेकर शासन प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने पूरे रूट का निरीक्षण किया वहीं उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान के नेतृत्व में विद्युत विभाग के एसडीओ अजय सरोज कुमार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडे ने नगर के सभी जर्जर तारों को हटवाया जबकि लटक रहे तारों को ऊंचा करवरकर स्थिर करवाया वहीं एसडीओ सिकंदरपुर ने बताया कि ताजिया जुलूस निकालने के आधे घंटे पहले विद्युत बंद कर दी जाएगी जिसको ताजिया जुलूस समाप्त होने के बाद पुनः तत्काल बहाल कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रूट डायवर्जन कर सभी तारों को यथास्थान पर स्थिर करवाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post