सिकन्दरपुर,बलिया। चौकी के नवागत चौकी प्रभारी कमलाशंकर गिरी रविवार की शाम को एक्टिव मोड में नजर आए। चौकी प्रभारी ने अतिक्रमण व बस स्टैंड चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तथा एचडीएफसी बैंक के समीप बेतरब खड़ी दो पहिया वाहन एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध चलाए अभियान। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भी जताया कि अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें तथा सही ढंग से वाहनों को खड़ा ना करने व बात न मानने के कारण आपके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वाहन स्वामियों को समझाया कि आप वाहन को कहीं भी बेतुके ढंग से सड़क पर खड़ा ना करें नहीं तो सभी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा। उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों को बैंक व दुकानों से दूरी बनाकर अपने वाहन को खड़ा करने को कहा उन्होंने कहा कि यदि ऐसा आप लोगों के द्वारा नहीं किया जाता है तो आपके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान वाहन स्वामियों एवं दुकानदारों ने हामी भरी की इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। वही मौके पर दीवान सौरभ यादव, कांस्टेबल राजवंत,हेड कांस्टेबल अजय कुमार मौजूद रहे।