सिकंदरपुर में नवागत तहसीलदार ने संभाला कार्यभार

सिकंदरपुर, बलिया। पिछले कई महीनो से खाली चल रहे तहसीलदार की कुर्सी पर मंगलवार की शाम नवागत तहसीलदार की तैनाती कर दी गई। नवागत तहसीलदार मनोज कुमार राय ने कार्यभार संभालते ही अधीनस्थों से अन्य जानकारी के साथ सरयू में कटान तथा बाढ़ की तैयारी का जायजा लिया। निर्देशित किया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य को अंजाम दें। राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बिना भेदभाव हर पीड़ित को न्याय देना मेरा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी लेखपाल, कानूनगोय सहित अन्य कर्मियों द्वारा कार्य में शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगा


Post a Comment

Previous Post Next Post