सिकंदरपुर,बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 दिनेश चंद्र शर्मा एवं जनपदीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के आह्वान पर शिक्षा क्षेत्र नवानगर के शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशकों ने आनलाइन हाजिरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में बीआरसी नवानगर पर पहुंचकर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर ने कहा कि जब तक हमारी सभी जायज मांगों को सरकार मान नहीं लेती तब तकआनलाइन हाजिरी का विरोध जारी रहेगा। यदि हमारी जो मांगे मांगी गई है वो शासन मान लेती है तो हम आनलाइन हाजिरी के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेशीय पंजीकृत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ राय ने कहा कि हमें हक और सम्मान के लिए इसी तरह एक जूट रहना पड़ेगा, निश्चित हम लोगों की जीत होगी। सरल यादव, अध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ ने कहा कि हम लोगों के मामले में सरकार संवेदनहीन है , कोई ध्यान नहीं दे रही है। मोहन कान्त राय तहसील अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि संगठन तभी मजबूत है, जब सभी मिलकर एक साथ रहें, सरकार डराने के लिए तरह-तरह के उपाय लगा रही है परन्तु हमे घबराना नहीं है। निर्भय नारायण राय प्रवक्ता शिक्षा मित्र संघ ने कहा कि आज हम सभी को जो भी सुविधाएं प्राप्त है संगठन की देन है।संचालन अमरनाथ यादव, अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ तथा अध्यक्षता ओमप्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने किया।