सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रांगण में बुधवार को स्कूल चलो अभियान संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली का आयोजन भव्य तरीकों से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को माल्यार्पण एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया तथा रैली को फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी रहे। यह कार्यक्रम जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्र के नेतृत्व में हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें। वहीं विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापक जन-जागरूकता के द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। संचारी रोग आर्थिक क्षति का मुख्य कारण है, रोगों के प्रति जागरूकता, साफ-सफाई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाकर इन रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार,मंत्री विनय कुमार, तहसील अध्यक्ष मोहनकांत राय, प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्र,अमरनाथ यादव,अशोक कुमार यादव, विजेंद्र यादव, सुनील मिश्रा, हरिशंकर प्रजापति, सोनू जायसवाल, शिवजी प्रसाद, शमीम अहमद आदि मौजूद रहें।