सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्रीय विधायक जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम सिंकदरपुर से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से सम्बन्धित 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में क्षेत्र के खरीद,पुरूषोत्तम पट्टी,बिजलीपुर,जिन्दापुर,निपनिया आदि गांवों में सरयु नदी के द्वारा हो रहे कटान को रोकने,सपा नेताओं रामजी यादव व अनन्त मिश्र पर दर्ज फर्जी मुकदमा की सूक्ष्म जांच कराने,छात्र नेता अजित पासवान के हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने,विद्युत आपूर्ति की दुर्व्यवस्था को ठीक करने,मालदह-बघुड़ी मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने,मेउली से डोभवा तक जर्जर मार्ग का निर्माण व जल निकासी की व्यवस्था आदि की गई है।ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामजी यादव,भीष्म यादव,अनन्त मिश्र,खुर्शीद आलम,अजित पासवान,साधु यादव,इरशाद अहमद,अतुलेश यादव,राजेश यादव,रामायण यादव,रमेश यादव,हृदय यादव,देवनारायण यादव,चन्द्रमा यादव,ओमप्रकाश सिंह,कमलेश यादव,जितेश वर्मा,आदि शामिल थे।
सपा ने नागरिक समस्याओं को ले कर विधायक रिजवी के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन
byVinod Kumar
-
0