सिकंदरपुर,बलिया। ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के विरोध में नवानगर ब्लॉक के शिक्षण संकुल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं 46 शिक्षकों ने अपने शिक्षक संकुल पद की जिम्मेदारी से मंगलवार को सामूहिक त्यागपत्र दिया बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित अपना त्यागपत्र सभी शिक्षक संकुल की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर को दिया। अपने त्यागपत्र में शिक्षक कहा है कि प्रदेश में लाखों शिक्षकों की अवकाश संबंधित लंबित मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही संघ के पदाधिकारी से कोई वार्ता की गई है। बेसिक विभाग के शिक्षकों में से ही न्याय पंचायत स्तर पर कार्य करने के लिए शिक्षक संकुल चयनित किए जाते हैं। इस पद पर आते हुए शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय पर कार्य करने के साथ ही विभाग के अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों प्रशिक्षण व सूचनाओं के आदान-प्रदान की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। हर महीने के तीसरे मंगलवार को बैठक होती है। इस अवसर पर वेद प्रकाश आर्य ,रामकुमार, विश्वजीत चौरसिया सहित 46 लोग मौजूद थे।