सिकंदरपुर बलिया। नगरा मोड़ समीप पुरानी पानी टंकी के पास रविवार की दोपहर एएनवीआई इन्फोटेक सॉल्यूशन द्वारा निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी रहे। आए हुए अतिथियों का संस्थान के डायरेक्टर अंचल यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बताते चलें कि लगभग 200 बच्चो ने निशुल्क रोजगार मेला कार्यक्रम में भागीदारी लेते हुए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। वही इंटरव्यू के दौरान 150 बच्चों को चयन किया गया है। चयनित किए गए सभी बच्चों को अंचल यादव के द्वारा जॉइनिंग लेटर दिलाया गया। अंत में संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि हमारे प्लेसमेंट द्वारा अभी 1000 बच्चों को निशुल्क जॉब दिया जाएगा। इस दौरान ओपी भारती जिलाध्यक्ष, पियूष सर, आदिति सर, अजय देवग्रवाल आदि मौजूद रहें।