सिकंदरपुर,बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुुर महथापार काजीपुर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन प्रातः 7:30 बजे किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री राजकुमार मल्ल जी ने प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कराया, जिसमें विशेष रूप से अनुलोम विलोम कपालभाति, भ्रामरी, ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार इत्यादि कराए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo कपिलमुनि पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को योग करने के लिए शपथ दिलवाते हुए बताया कि योग प्राचीन युग से ही हमारे समाज का हिस्सा रहा है। योग को हमारे जीवन शैली में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में हम इसे मानते हैं। पहली बार योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून 2015 को मनाया गया, तब से 21 जून को प्रतिवर्ष हम सब योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मानते चले आ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्रलेखा तिवारी, कामेश्वर प्रसाद, अश्वनी सिंह, नजरे आलम, बृजेंद्र श्रीवास्तव, हसीना खातून, जितेंद्र पाल, मणि तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया ।