तेज बारिश से बदला मौसम का मिजाज़, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

सिकंदरपुर,बलिया। बुधवार की देर रात अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के बीच बादलों की आवाजाही ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। बुधवार रात 12 बजे के करीब आंधी तूफान का भी असर देखने को मिला। खूब तेज बारिश भी हुई, जिसकी वजह से एक महीने से भी अधिक समय से भीषण गर्मी की मार झेल रही आम जनता को काफी राहत महसूस हुई है। तापमान में 8 से 10 डिग्री की गिरावट होने की वजह से लोगों ने राहत के साथ ली है। बताते चले कि बुधवार की देर रात तकरीबन 12 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। आसमान में घने काले बादल छाने लगे। थोड़ी देर बाद ही खूब तेज बारिश शुरू होने लगी। शीतल ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं, सुबह के समय भी आसमान में बादल छाए रहे।

किसानों के चेहरे खिले, धान की रोपाई शुरू


Post a Comment

Previous Post Next Post