दादर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व योग दिवस

सिकंदरपुर,बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर में शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया। एन सी सी एवं एन एस एस के स्वयं सेवियों द्वारा दसवें योग दिवस के उपलक्ष्य में योग जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक रवीश श्रीवास्तव ने योग के प्रमुख आसनो, उनसे प्राप्त होने वाले लाभ और उनकी बारिकियों का प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रमुख रूप से सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, अनुलोम -विलोम, भ्रामरी, कपालभाती इत्यादि योग का योगाभ्यास कराया जिसमें महाविद्यालय के सभी स्वयं सेवियों, छात्र -छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.‌ उदय पासवान ने यो‌ग के महत्व को बताते हुये कहा कि योग करने से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है इसके साथ ही हमें मानसिक शान्ति भी प्राप्त होती है जिससे हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इसी क्रम में प्रो. अशोक कुमार ने अपने उदबोधन में योग के लाभ को बताते हुये कहा कि 24 घंटे में से 30 मिनट हमें अपने लिये निकलना है और आज हम योगगुरु द्वारा जो सीखकर जा रहे है उसे आत्मसात करते हुये नियमित रूप से योगाभ्यास करना है तभी हम खुशहाल एवं उत्तम जीवन जी पायेंगे तथा सभी को योग को अपनाना है और नियमित रूप से योग करने की शपथ दिलाई। इस योग शिविर में महाविद्यालय के श्री दिलीप कुमार, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री रघुनाथ शरण सिंह सहित सभी प्राध्यापकगण, हरेंद्र चौधरी, सतेंद्र तिवारी, मुन्ना शर्मा सहित सभी कर्मचारीगण,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडैट कोर के छात्र/ छात्रा और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त सूचना महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. एस. एन. मिश्र ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post