सिकंदरपुर,बलिया। माँ कस्तूरी देवी महाविद्यालय नवानगर में मंगलवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जयप्रकाश राय कार्यवाहक प्राचार्य रहे। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा एमए अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 63 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। टेबलेट वितरण के पूर्व मुख्य अतिथि ने कहा कि टेबलेट का उपयोग सकारात्मक व नकारात्मक दोनो है। टेबलेट की मदद से विद्यार्थी विश्वस्तरीय ज्ञान, विज्ञान, साहित्य, कला व भाषा संबधी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इसका दुरुपयोग भी है। इस दुरुपयोग से विद्यार्थियों को बचना होगा। सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों को इस टेबलेट से अपने अध्धयन हेतु सामग्री प्राप्त करनी होगी। इस मौके पर नोडल अधिकारी एवम सहायक नोडल अधिकारी तथा विद्यालय के अध्यापकगण एवम कर्मचारी मौजूद रहें।