सिकंदरपुर,बलिया। खेजुरी थाना में शनिवार को एसडीएम रवि कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम रवि कुमार और प्रभारी निरीक्षिका अनीता सिंह द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। समाधान दिवस में कुल 8 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर 4 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु व्यापक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य रूप से इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच विष्णु प्रताप गौतम, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी, एसआई रवि प्रकाश पाण्डेय , का. मानसिंह, का. राहुल यादव, हे.का. विनोद यादव, का. विपिन यादव आदि मौजूद रहें।