सिकंदरपुर,बलिया। नीट की परीक्षा में जिले के कई बच्चों ने सफलता हासिल किए हैं। इसी क्रम में सिकंदरपुर क्षेत्र के भाटी गांव की शिवांगी राय ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में 666 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। बताते चले की शिवांगी राय, गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार राय की पुत्री है। शिवांगी की इस सफलता से गांव और परिवार के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। बता दे की शिवांगी ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट देवरिया के सेंट्रल एकेडमी स्कूल से उत्तीर्ण किया है। वर्तमान में यह नीट की तैयारी वाराणसी से कर रही थी। शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। शिवांगी ने बताया कि मेहनत व लगन से तैयारी कर तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस उपलब्धि को पाने में उसने कड़ी मेहनत की। साथ ही में स्कूल की पढ़ाई व कोचिंग और सेल्फ स्टडी तीनों को एक साथ बेहतरीन तरीके से समझने से आज यह सफलता मिली है।
नीट परीक्षा में शिवांगी ने 720 में 666 अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
byVinod Kumar
-
0