बलिया का वाटर पार्क भीषण गर्मी में लोगों के लिए बना पसंदीदा जगह

बलिया में बढ़ती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।तो वही दूसरी तरफ ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क करनई बलिया लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।यहां लोग दिनभर पानी में तरबतर हो कर जमकर मजा ले रहे हैं। यहां प्रत्येक दिन सैकड़ों से अधिक लोग परिवार के साथ मस्ती करने आ रहे हैं।पानी मे मस्ती से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है। इस वाटर पार्क में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही है। जिसमें परिवार के साथ बच्चे बड़े सभी मस्ती करने पहुंच रहे हैं।मस्ती के साथ साथ यह वाटर पार्क लोगों को गर्मी से भी राहत दिला रहा है।

ईतना ही नहीं यहां मनोरंजन के लिए नए रंग, नए अंदाज, नई राइड्स आधुनिक साज सज्जा के साथ पूरे पार्क को शानदार लुक दिया गया है। शहरवासी रोजाना दोपहर 10 बजे से शाम 4 बजे तक वाटर पार्क का लुत्फ उठा सकते हैं। शहर ही नहीं पूरे जिले से यहां लोग पहुंच रहे हैं और पूरे दिन अपनी थकान मिटा रहे हैं।वाटर पार्क में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र यहां वेब पुल है। इसमें जाते ही ऐसा लगता है कि मानो समुद्र की बड़ी-बड़ी लहरों में लोग गोता लगा रहे हैं।पानी में मस्ती के बाद आप यहां खाने का भी आनंद उठा सकते हैं।पानी में रहकर अलग-अलग राइड्स का मजा दोगुना हो जाता है। उसके बाद गरमा गरम खाने से मन को बड़ा सुकून मिलता है।वही ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क करनई बलिया के संचालक ने बताया कि यहाँ आने वाले लोगों के लिए हर सुविधा यहां दी गई है।पार्क में रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोग यहां पर बर्डे पार्टी भी कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि परिवार के लिए रविवार को शाम 6 से 9 तक की भी व्यवस्था है।


Post a Comment

Previous Post Next Post