इंडिया गठबंधन भारी मतों से चुनाव जीत रहा है - अवलेश सिंह

सिकन्दरपुर, बलिया,। 71 लोकसभा सलेमपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रामाशंकर विद्यार्थी के विधानसभा सिकंदरपुर स्थित कार्यालय पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे संचालन पर्यवेक्षक, व सपा नेता अवलेश सिंह पार्टी कार्यालय पर बैठक कर, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए, तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर को भारी मतों से हर बूथ पर जीत दिलाने की बात कहीं।इस दौरान पत्रकारों से हुई वार्ता में उन्होंने मंत्री दानिश आजाद अंसारी के बयान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग ऐसे ही झूठा अफवाह फैलाते हैं और झूठ बोलने की उनकी आदत पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक इतना झूठ बोले हैं कि यहां के किसान और बेरोजगार युवा साथीयों द्वारा पूरे देश में विरोध हो रहा है उनके बातो को ध्यान ना दिया जाए हम लोग तो समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन पूरे समाज में काम कर रहा है। हम लोग गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग असली बात की मुद्दों से भटकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आपको बता दें की किसान के आमदनी के लिए भाजपा ने दोगुनी आमदनी की घोषणा की थी दोगुनी तो छोड़िए सवागुनी भी नहीं हुई। किसान।कर्ज से त्राहि त्राहि कर रहा है और उनका कर्ज न माफ करके जो देश के पूजीपतियों का कर्ज भारतीय जनता पार्टी ने माफ किया है। तो वह मुद्दे से विचलित होकर के लोगों को गुमराह करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि इस बार यहां के किसानों ने नौजवानों ने पूरे भारत ने तय कर लिया है और खास तौर से पूर्वांचल में तो इस कदर तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी का सुफड़ा साफ होते दिखाई दे रहा है, उनके नेता तो हरदम उलूल जुलूल की बातें करते रहेंगे उस पर आपको ध्यान नहीं देना है।ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिये गए बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि राहुल और अखिलेश अभी बच्चा है हम उनके चचा हैं पर अवलेश सिंह ने कहा कि आज जो ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के प्रशंसा कर रहे हैं पहले कितना अपशब्द बोलते थे, वह आदमी के पेट में झूठ का पिटारा है इंडिया गठबंधन पूर्वांचल की सारी सीटें जीतने जा रही है।इस अवसर पर बलिया के पूर्व नगर पालिका चेयरमेन लक्ष्मण गुप्ता साथी रामजी गुपता सतीश राजभर झूलन सिंह वेदप्रकाश सिंह विशाल सिंह प्रेम राजभर अमित सिंह संदीप यादव, विंनोद यादव, राजिक रिजवी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post