इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र के लीलकर गांव स्थित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी काफी शानदार एवं शत प्रतिशत रहा। कक्षा दशवीं में स्वाति गुप्ता 94.4%, हर्ष मिश्रा 94.2%, खुशी यादव 94%, राज गुप्ता 93%,अंकित बरनवाल 93% , आशु यादव 92%, निष्कर्ष मिश्रा 91.4%,प्रांजल यादव 90%, विशाल शर्मा 90% अंक प्राप्त किया।कक्षा 12वीं में प्रस्तावना मिश्रा 94.2% ,सुरभि वर्मा 93.4%, मुस्कान 93.4%, राज सैनी 92.4% खुशी राय 92% ,प्रज्ञा मिश्रा 91.4%, आलोक त्रिपाठी 91% , अर्चिता यादव 91% ,सलोनी वर्मा 91% हर्षित राय 90% तथा आकांक्षा पांडे 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार को गौरवान्वित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, प्रज्वल राय, तनमन राय , शत्रुघ्न जयसवाल, मिथिलेश यादव,राजेश श्रीवास्तव ने बच्चों को मुंह मीठा करके शुभकामनाएं व बधाई दिया।सीबीएसई की परीक्षा में इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
byVinod Kumar
-
0