सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। नगरा मोड़ समीप अदिति पैलेस में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मेलन आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवरिया प्रोफेसर (डॉo) सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रमेश सिंह एवं क्षेत्रीय सहसंयोजक रवि राय रहे। प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक मिलकर एक सभ्य समाज का निर्माण करते हैं । इनके सहयोग से मोदी जी के विकसित भारत निर्माण के संकल्प पूरा किया जा सकता है । रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक युग निर्माता है। शिक्षक संकल्प ले ले तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है । रवि राय ने कहा प्रबुद्ध समाज को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत होकर मोदी जी के सपनों का भारत के निर्माण में अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सहज, शालीन एवं सर्वसुलभ प्रत्याशी सांसद रविंदर कुशवाहा को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाने एवं मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील किया । राजधारी सिंह ने कहा कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के अनवरत विकास के लिए रविंदर कुशवाहा को जिताना आवश्यक है । पूर्व विधायक भगवान पाठक ने भाजपा की नीतियों और रीतियों के बारे में बताया ।सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रविंदर कुशवाहा ने कहा एक बार फिर मुझे जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत कीजिए।भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय कुमार पाठक एवं सहसंयोजक डॉ ० मनीराम शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। सम्मेलन में लल्लन सिंह भुवाल सिंह, गुड्डू सिंह, लालचंद राम ,अखिलेश राय एवं स्वाति आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण सिंह एवं संचालन मंजय राय ने किया।
71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मेलन संपन्न
byVinod Kumar
-
0