सिकन्दरपुर,बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान के द्वारा सिकन्दरपुर नगर निवासी जितेश कुमार वर्मा एडवोकेट को लोकसभा चुनाव 2024 में हमीरपुर बाँदा और चित्रकूट का प्रभारी मनोनीत किया है।इसकी घोषणा होते ही संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान जी के प्रति आभार प्रकट किया।बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान जी की संस्तुति पर जितेश कुमार वर्मा को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उनके मनोनयन का पत्र जारी करते हुए कहा है कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे।साथ ही संगठन को और अधिक मजबूती और गतिशीलता प्रदान करेंगे।