सिकंदरपुर,बलिया। प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार के बच्चों द्वारा बुधवार को स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से बच्चों का नामांकन स्कूल में करने व बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के प्रति जागरूक किया गया। रैली की तैयारी में विद्यालय में सुबह से ही दिखाई दी हाथों में जागरूकता बैनर लिए बच्चों कतार में खड़े थे। वेद आर्य प्रधानाध्यापक ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक मदन यादव,रेनू यादव, शिक्षा मित्र. सुनीत यादव /ग्राम प्रधान नमिता राय, प्रतिनिधि पवन राय, राजेंद्र कंन्नोजिया आदि उपस्थिति रहे।