सिकन्दरपुर (बलिया)। भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिकन्दरपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और सांसद व सांसद प्रत्याशी सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। बस स्टैंड चौराहे पर पहले से मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े के बीच कारागार मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान चौराहे पर जगरनाथ चौधरी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल के आवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कारागार मंत्री ने कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है। सारे विपक्षी दल इस सुनामी में अपनी जमीन तलाशने व तराशने में लगे हैं। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरे देश की जनता लाभान्वित हो रही है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए अबकी बार 400 पार के नारे को चरितार्थ करेगी। इसके पूर्व टंडवा, एकईल, डकिनगंज, लखनापार, भांटी, नगरा मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से वृजभान चौहान, दीलिप सिंह, प्रयाग चौहान,अरविंद राय, राजू तुरैया, जितेन्द्र सोनी, नीरज सैनी, अरविन्द मौर्या, अनिल पासी, रविन्द्र वर्मा, रमेश गुप्ता, बजरंगी चौहान, विनोद शंकर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राकेश चौहान सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का सिकन्दरपुर चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत
byVinod Kumar
-
0