सिकंदरपुर,बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपदीय कार्यकारणी की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे की अध्यक्षता में आवास विकास स्थित कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न शिक्षक समस्याओं सहित सांगठनिक मजबूती पर विचार विमर्श हुआ। संगठन द्वारा शिक्षक हितों को लेकर किये जा रहे प्रयासों पर समीक्षा के साथ सर्वसम्मति से रणनीति बनाते हुए संघर्ष का निर्णय लिया गया।संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सर्वसम्मति से ओमप्रकाश राम को नवानगर ब्लॉक का संयोजक नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनसे यह अपेक्षा की कि नवानगर में संगठन का विस्तार करते हुए निर्धारित समयावधि में पुनर्गठन की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। इसी क्रम में जैसे ही ओमप्रकाश राम सिकंदरपुर अपने आवास पर पहुंचे तो अध्यापकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर ओमप्रकाश राम ने कहा कि वह हमेशा शिक्षकों के हित में काम करेंगे उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है इसका बखूबी निर्वहन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री धीरज राय, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह, अनिल सिंह, नित्यानन्द पांडेय, उपेन्द्र नरायन सिंह, जितेंद्र यादव, अरविन्द श्रीरश्मि, दिनेश कुमार, करण, रंजीत कुमार,आलोक यादव, सुनील कुमार, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ओमप्रकाश राम बने नवानगर ब्लॉक संयोजक
byVinod Kumar
-
0