सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के कंपोजिट विद्यालय जजौली में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार को विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने परीक्षा में अव्वल आने वाले होनहारों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की यह ऐसा अवसर है जिसका इंतज़ार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी रहता है क्योंकि यह बच्चों के ही परिणाम को नहीं बताता बल्कि शिक्षकों के परिणाम को सार्वजनिक करने का अवसर है। वही विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा के महत्व प्रकाश डालते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की व अपने उद्बोधन में अवगत कराया कि जिस प्रकार एक बच्चे के भविष्य को संभालने में जितना एक अध्यापक का योगदान होता है उतना ही उनके माता-पिता का भी योगदान होता है। इस कार्यक्रम के संचालन विनोद सिंह ने किया। इस दौरान जितेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, विजय प्रताप गौतम, प्रवीण कुमार, कामिनी पांडे, सुजीत भारती, सरोज राय, इंद्रसेन ,रामनारायण सक्सेना, जगजीत कुमार ,अरुण कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।