सिकंदरपुर,बलिया। विधानसभा के पूर्व विधायक व भाजपा बलिया के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने हॉस्पिटल गेट के समीप रोशनी मेडिकल स्टोर के उद्घाटन समारोह में पहुंच कर फीता काट कर उद्घाटन किया। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के मुख्य गेट के समीप मेडिकल स्टोर का आज उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर सुनील कुमार पूर्व सभासद प्रतिनिधि ने कहा की सिकंदरपुर क्षेत्र में सबसे सस्ती दर पर अच्छी दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।जिसे गरीबों को दवा खरीदने में परेशानी न हो। उद्घाटन में पहुंचे लोगो ने कहा की मेडिकल स्टोर खुल जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है कि अब अपने कस्बा में भी सस्ते दर में दवा उपलब्ध होगी। उद्घाटन में मुख्य रूप से चैयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, सत्येंद्र राजभर, अजय खरवार, विनीत कुमार पाण्डे, संतोष पाण्डेय, चंदन गोंड, सुनील तुरैया, जेपी यादव, बिहारी पांडेय, श्रीकांत राम, अजय चौहान, गुड्डू पांडेय, जय प्रकाश वर्मा, मंटू सिंह, प्रयाग चौहान, अनिल पांडेय, मुनेश्वर कुमार, उमेश कुमार, बंकू श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, नारायण पांडेय, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने रोशनी मेडिकल स्टोर का फीता काट कर किया उद्घाटन
byVinod Kumar
-
0